Missing You – 2006

My sister got married with his dream guy.
Left my last job but that was lucky (as Nani ma had told), so I got my dream job.
Brother did a responsible job, may God give you more courage.
Went through my biggest tests of life to make me stronger.
The throwaway type black cow gifted us a healthy calf and seems happy .
Maa got 4 teachers and resources to serve the so called ‘Harizan students’.
Didi was blessed with second son. Umaah! Missing you ! How do you look !!
Nani Ma , Nana ji is fine to bless us.
Met two good bloggers in real life in Bangalore and formed pure and stronger bonds.
Saw the purest form of net culture and faith, it carries only for people like us.
Got…!!! Missing one point, I guess.. List will be updated 😉

I loved you – 2006.

Last Saturday with thanks

The year finished really hard for the bread and butter. Lots of learning for the next leap. Nothing to complain.

From today, it will be a history, that I used to work officially on saturdays.

Am ready to welcome the new schedule and more new news in the new year. Thanks to the ideal couple, that I have observed. May God bless you with prosperity and happiness in the new year. May your pair dance again in next year !

For the time being, I need a good sleep now 🙂

ISKCON Bangalore – 4 New Year Celebrations

Got something excellent to wind-up the year. As FOLK ( Friends Of Lord Krishna) member got the invitation along with two more for Tasty “taste of india” festival and Vaikuntha Ekadashi from ISKCON. Time to dance,sing , skit,  eat and merry.

I must dedicate this year which really proved to be wonderful as I expected, to Him again and enjoy the evening celebrations to welcome the new year in midnight. Hurrah! My Krishna !

iskcon1.jpgiskcon2.jpg

मेरी प्रेरणा

आज फिर तुमने कह दी,
बिना सोचे, बिना समझे ।
मुझे थोड़ा जाने, अनजाने ।
भींग गयी मेरी पुतलियाँ,
पर न थे कोई आँसु ।
भींग गया मेरा दिल ।
कुछ पंक्तियाँ, अपनापन लिए।
बिना पहचाने कि मैं कौन,
या खुब पहचाने मुझे ।

वर्षों पहले सुनता था,
ऐसी ही कुछ पंक्तियाँ,
मेरी नगण्य शक्ति पर।
बस आज तक वही ,
सच होती गयी ।
पता नहीं क्यों,
उसके बिना रहता ,
मै एक अकिंचन ।

मैं ढुंढ रहा था,
काफी दिनों सें,
कुछ ऐसे ही शब्द ।
आज फिर तुमने कह दी,
दुहरा दी वही बातें ।
थोड़ा हँसकर,
मेरी नादानी पर,
मोती से तेरे दाँत ।
थोड़ा गर्वित,
मेरे कारनामों पर,
होंठ कह गये कुछ पंक्तियाँ,
बस समझाकर ।

मैं उतावला नही दिखता,
पर सच पुछो तो – हूँ ।
पर लगता है फिर आज,
चुपके धड़कता है दिल मेरा ।
सच होंगी तेरी पंक्तियाँ,
सच होंगे मेरे सपने,
तु है फिर मेरी प्रेरणा ।

मेरी पहली हवाई यात्रा – 1

मेरी बहन पिंकी को समर्पित – जिसकी बत्तीसी बहूत दिनों से नहीं दिखी है और जिसकी इच्छा थी इसे ब्लाग पे डालने की ।

हाँ तो मैनें एक वादा किया था कुछ दिनों पहले । सो मैं अब ब्लाग गाड़ी का स्टियरिंग घुमा रहा हूँ , हमारी लेखन शैली से ।

एक छिपी बात यह है कि मैं हरेक रविवार शापिंग कम्पलेक्स में ह्युमर का बटी खोजने जाता था । वहाँ पुरे भारत से आयी खुबसुरत लड़कियाँ खुब मिल जाती, पर ह्युमर कहीं भी नहीं मिलती । बाद में उनके बराबर वहाँ आने का राज पता चला – वो भी सेंट ( सेंस) आफ ह्युमर खोजने आती थी ।

वैसे एक गहरी रात शांता ( अरे ये शांता कोई लड़की नहीं, क्रिसमस का दाढ़ी वाला पेटु शांता क्लाउज है) मेरे कमरे में कुछ रहस्यमय गिफ्ट टपका गया ।

खैर जाने दिजीए ये बातें, इस कड़ाके की ठंड में गँवार की दुकान की थोड़ी चाय पेश रहा हूँ, मलाई मारकर । आशा है, चुस्की मारकर पियेंगे । वैसे पसंद न आए तो इसे फेंकने की चिंता मत किजीए , अनेक इंडियन लोगों की तरह घर के बाहर वाला , खुले सड़क का विशाल कुड़ादान है ना ।

अब कास्टिंग खत्म और फिल्म चालु आहे ।

यह कहानी है – मेरी पहली हवाई यात्रा की ।

गारंटी है कि खेत के मेड़ से, आपके दादाजी की तरह हमारे दादाजी ने भी आकाश में कई बार हवाई जहाज उड़ते देखी होगी, जब तक सिर के ऊपर से वह पुरी तरह से गुजर न जाए। उस पर चढ़ने का स्वपन देखने की गलती उन्होनें नहीं की होगी, इतना तो मुझे पुरा विश्वास है । वे लोग बस बगल से एक बार हवाई जहाज देख पाते तो खुद को भाग्यशाली मानते । ये अलग बात है खेत के मेड़ से हवाई – जहाज देखने के दौरान, इधर उनका भैंसा अपना ही खेत चर गया ।

अच्छा छोड़िए गुजरे जमाने की, सीधे लैंडिंग किजीए हमारे जमाने में । हमारे कस्बों में लालु नेता, आई मिन, आलु नेता, भिंडी नेता को भाषण के लिए भीड़ जमानी हो तो बस हेलीकाप्टर से पहूँचना होता है । हमारे गाँवों में तो खैनी डोलते पटुआ के खेत से बस हेलीकाप्टर भगवान का दर्शन करने पहूँच जाती है, भारी भीड़ ।

जाने दीजिए गाँव की बात ,हमारे शहर में, मैं भी एक बार ऐसे ही भाषण सुनने गया था, पर देखता रहा दो घंटे तक हेलीकाप्टर और उसके बड़े – बड़े डैने और दिमाग भिड़ाता रहा उसे फंक्सनिंग पर।

खानदान में सबने प्लेन देखा, पर दूर से । सबके आशीर्वाद से पैसावाला हो गया ना, अब तो मैं बगल से प्लेन देख सकता हूँ । यह मन चिड़ैया भी है ना, बड़ा लोभी होता है । ट्रेन में नये यात्री की तरह, बैठने दो तो पैर उठाने का जगह निकाल लेगा, पैर उठाने दो तो, थोड़ी देर में पसर जाएगा । आमदनी बढ़ी तो मेरे मन का अपना धंधा शुरू हो गया । अब मानव जन्म सार्थक करने का मौका है । कुछ घंटो के लिए पंछी का अवतार मिल सकता है ।

हाँ तो मैनें ठान लिया, प्लेन पर चढ़ना है । इकोनामी क्लास की हवाई यात्रा भी चलेगी । गुग्गुल की बुटी दादाजी के दवाई के काम आता था । ये कैसा होता है कभी जानने की कोशिश नहीं की हमने पर वैसा ही कुछ मिलता जुलता नाम का उपयोग हमने गुग्गुल डाट काम का किया ईटरनेट में – सस्ते फ्लाईट खोजने में । बहुत छानकर मिला एक – स्पाईस जेट । शब्दार्थ खोजा तो पता चला – मशाला जेट । वैसे स्पाईस जेट के प्रचार में लाल ड्रेस में एयर होस्टेस एकदम लाल परी सी लग रही थी । मैनें भी मशाला फिल्मों से इसे जोड़ दिया । मतलब ये हुआ कि, हवाई जहाज में खुबसुरत एयर होस्टेस । अब क्या था – मन हिलोरें मारने लगा । इस मुसीबत की दुनिया से काफी उपर, नील आकाश में लाल परियों के साथ यात्रा ।Spice Jet

शुरु हो गयी तैयारी । टिकट बुक करवाया ईटरनेट से । मगर विश्वास नहीं हुआ कि बिना लाईन में लगे खुद से प्रिटिंग किया हूआ कागज टिकट कैसे हो सकता है । खुद को ऐसे मनाया कि मेरे को ठग सकते है सभी को थोड़े ही न ठगेंगे । कुछ भी हो हमलोग समझदार यात्री है, हमने टिकट परे छपे नियम-कानुन ध्यान से पढ़े । देखा एक ही बैग ले जाने को कहा है – उसकी लंबाई – चौड़ाई – ऊँचाई – भार, 35 किलो सब निर्धारित है । एक अलग से लैपटाप जा सकता है । चल तब तो ठीक है ।

टिकट करवाया था यात्रा के एक महीना पहले । घर पे तो पहले बता ही दिया कि मैं इस बार फ्लाईट से आ रहा हूँ । रिश्तेदारों में यह बात फैल गयी । अब उनसे बात होती तो, फ्लाईट का जिक्र जरूर करता । दिन गिनने लगा मैं फिर ।

सामान भर कर बैग बहुत भारी लग रहा था – कहीं 35 किलो तो न हो गया । सुबह पनसारी की दुकान गया । कहा – भैया मेरा बैग नाप दो जरा । चावल -दाल के जगह बैग, वह शायद सोच रहा होगा । पता है, वह भारी था सिर्फ 15 किलो ।

उस दिन फ्लाईट शाम को थी । आफिस से भी जाया जा सकता था, यही तो बिजी लाईफ है न । आफिस का काम भी ज्यादा कुछ नहीं, मगर आन लाईन बहुत दिनों बाद भेंट हो गयी – एक पुरानी दोस्त । जिसके पास शिकायतों का पुरी रेडीमेड पोटली थी । पर मैनें न छेड़ी उसे । पता था – अगर पोटली खुली तो, शांति का आशा नहीं थी । और उस दिन को मैं पुरी शुभ यात्रा बनाना चाहता था । फिर किसी को जान बुझकर दुखी करके यात्रा थोड़े ही न बनता है । सो मैनें थोड़ी देर ही सही बिलकुल नये दोस्त के तरह बात की, वो खुश और मैं भी खुश । बाई – बाई फिर आफलाईन ।

दोपहर का खाना आफिस में उस दिन खाया भी न जाता था । फुल एक्साईटमेंट । बहुत सारे सहकर्मियों के लिए हवाई यात्रा, आटो रिक्शा जैसा था । मैं एक बार खाली चढ़ तो लुँ, हवाई जहाज पर, हरेक साफ्टवेयर प्रोफेशनल की तरह अपना भी जन्म सार्थक हो जाए । एयरपोर्ट जाने के नाम पे आटोवाले ने भी रेट ज्यादा लगाया । उसका रेट पचास रुपये ज्यादा था । खैर मैंने भी सोचा, प्लेन पर चलने वाले को इन आटो वालों से ज्यादा मोल भाव नहीं करना चाहिए । मैं भी मान गया, उसका रेट । वो भी जा खुश होकर ले जा रहा था हवाई यात्री को । मैं महसुस कर रहा था – पुरा गर्वित ।

वैसे ही घर सात महीने के बाद जा रहा था – वो भी हवाई जहाज से । वहाँ घर पे सब महीने – दिन – अब घंटे गिन रहे थे । खुब नाम लिया – अपने भगवान का ।

एयरपोर्ट पर पहूँचकर देखा तो सब स्टेन्डर्ड यात्री । ज्यादातर बढ़िया सुटकेश और बढ़िया बैग लेकर चलने वाले । इधर हमारे स्टेशन पर तो झोला वाले ज्यादा दिखते हैं , वैसे सस्ते सुटकेश ही आजकल खुब दिखते हैं – दिल्ली, पंजाब जाने वालों मजदुरों के ।

हम भी हाई क्वालिटी साफ्टवेयर मजदुर जो ठहरे । मन में प्लान हो गया कि अगली बार के लिए एक हवाई यात्रा लायक सैमसोनाईट सुटकेश खरीदना होगा , आखिर हमारे सम्मान की बात है । खैर हमने भी अपना बैग का चेन चेक कर लिया था । किस्सा था कि उस बैग का चेन कभी-कभी स्लिप करता था ।

हमारे एक मित्र हैं – जिन्होनें बता दिया था कि पुरी जाँच पड़ताल होती है, सीट नम्बर भी वहीं मिलेगा इसलिए एक घंटा पहले जाना चाहिए । हमने लिखा देखा – “चेक इन” और खड़ा हो गया, अपना बैग लेकर । मैं पुरा एक घंटे पहले पहूचा था ना इसलिए नबंर एक मे था लाईन में । पुरे बीस मिनट खड़ा रहा वहीं । पीछे मुढ़कर देखा तो लंबी लाईन लगी थी । मैं पुरा गौरवान्वित महसुस कर रहा था उस समय , नहीं तो मुझे एक बार लेट से स्टेशन पहूँचकर चलती गाड़ी में चढ़ने का बुरा अनुभव रहा है ।

शुरु हो गयी चेक – इन । मेरे सामने एक पट्टी चलने लगी । एक स्टाफ ने डाल दिया मेरा बैग उस पट्टी पे । चला गया, बेचारा बैग – बिना मालिक का , एक छोटी सी गुफा में । मेरे पैर के मोच का एक्स रे करवाया था दो सौ रुपये लगे थे । अरे वाह, यहाँ सामान का एक्स रे फ्री । हमें बगल के दुसरे रास्ते से टिकट देखकर जाने दिया । सोचा कि मेरा बैग मिल जाएगा अंदर जाकर । पर नहीं मिला बैग,मैं वहाँ खड़ा रहा । मेरे पीछे खड़े कई महाशय अपना सुटकेश लेकर चले गये । उसके बाद दो लोग और अपना सामान लेकर चले गये । मगर मेरा दिमाग ठनका – कुछ गड़बड़ हुआ है । मेरा बैग देखा तो जाँच करने वालों ने उठाकर रख लिया था । मुझे खड़ा देख जाँच करने वाला पुछा – “ये आपका बैग है, पता चला है कि इसमे तीन बड़े- बड़े पैक्ड डब्बे है ।” “अरे सही है यार, एक्स रे मशीन तो उस्ताद है “- मैनें सोचा । मैनें कहा – “दवाई हैं “। उसने मुझे बैग खोलने को कहा – “चैक होगा “। लोगों के भरे एयरपोर्ट में, मैं खोल कर निकाल रहा था अपना सामान । हाय रे , गई मेरी प्राईवेसी बुट लादने । मैनें दिखाई उनको महंगी आयुर्वेदिक दवाई के तीनों सील्ड पैकेट , जो मैंने माँ के लिए खरीदी थी । वे पुछने लगा -” डाक्टर का पुर्जा कहाँ है “। वो फिर कहने लगा -” दवाई बिना पुर्जा के ले जाने नहीं दिया जाता ” । खैर उस बंदे को मैनें समझा दिया – आयुर्वेदिक दवाई के पुर्जे नहीं होते । वो अब पुछने लगा -” दवाई के उपयोग “। डाक्टर तो बन न पाया , पर अब उसे ऐसा डाक्टरी अंदाज मे समझा दिया, उसने वह भी सोच रहा होगा कि उसे एक पैकेट गिफ्ट में कोई देता । वह संतुष्ट हो गया कि मैं उग्रवादी (टाईप) नहीं हूं । खैर मुक्ति मिली ।Airport Bangalore Inside

बैग से पैक्ड सामान को निकालकर फिर से डालना भी बड़ा कष्टकर होता है । अब चेन से मस्क्कत करने के बाद मैनें बैग उन्हें दे दिया । उनलोगों नें उसे पुरा सुरक्षा स्टीकर से सील किया ।

अब मेरे पीछे आये सारे लोग हवाई अड्डे में सभी बड़े प्रेम से अपना सामान लेकर जा रहे हैं , सीट नम्बर लेने । अब एक बात तो पक्की थी कि मेरे से पहले बहूत लोग अपना सीट नंबर ले चुके थे । किस्मत मेरी अगर तेज रही तो ही मिलेगी, खिड़की वाली सीट । अब आगे जाकर देखा तो दुकान सी लगी हूई थी, सभी हवाई कंपनियों की । किंगफिसर वाले का राजसी लाल कालीन बिछा था, उनके काउंटर के सामने l। ईर्ष्या से जल भुनकर रह गया मैं । पर अपनी किस्मत में मिला मैं खोज रहा था , सस्ते फ्लाईट, स्पाईस जेट का काउंटर । दिख गई लाल परी काउंटर पर । वहाँ मैं फिर लाईऩ में लग गया । अभिवादन किया लाल परी ने । अरे क्या खुब मुस्काई । बडी तेज दिखती थी, उतनी है तेज चलती थी उसकी पतली भिंडी सी अंगुलियाँ, उसके कंप्युटर पर । साफ्टवेयर इंडस्ट्री में इन परियों के लिए कुछ सीटों का आरक्षण का विधेयक संसद में पेश होना चाहिए । उसने फिर मुस्कुराकर पुछा – कोई सीट की इच्छा । मैनें झट से कहा – खिड़की के तरफ । वो सिर हिलाई – मतलब मिल गया । हमारी लाटरी लग गयी । मन तो किया कि लाल-परी का मोबाईल नंबर या ई-मेल आई-डी ले लुँ । पर स्वाभिमानी मैं भी कम नहीं – नहीं लिया ।

उधर मेरा बैग एक बंदे ने वहीं पर ले लिया । देखा चली गयी बेचारी बैग – फिर एक पटरी पे ।

रह गया हाथ में मेरा अपना हैडबैग , जिसमें सोई थी – मेरी प्यारी बीबी, आई मिन – मेरा लैपटाप, पानी का बोतल, मेरी इस्कान की किताबें और नास्ता । अब लग गया मैं फिर से लाईन में । अब जाना था – वेटिंग कारिडार में । फिर जाँच हूई मेरे है़डबैग की – लग रहा था , फिर इसका भी एक्स-रे होगा । हे भगवान – परीक्षा पास करा दे – मेरे इस बैग को । डाल दिया बैग फिर एक फीते पे । फिर उधर जाकर देखा – बेचारा बैग दो-चार पलटियाँ खाकर लुढ़का हूआ है , बाकी लोगों के बैग के साथ । इतने बेदर्द क्यों है ये लोग ?  मेरे लैपलाप का कुछ हुआ तो नहीं – मेरी धुकधुकी शुरु हो गयी । खैर तसल्ली इस बात से हुई कि शायद ऐसा सबके बैग के साथ होता होगा, सो कोई बात नहीं ।

वहाँ जाकर देखा, बस फर्स्ट क्लास वेटिंग रुम जैसा कुर्सी की लाईन । एक बंदे को देखा तो लैपटाप खोलकर बड़ी तेजी से कुछ लिख रहा था, और वैसी ही खुब मुस्कुरा रहा था । मैं समझ गया – बंदा किसी गर्ल-फ्रेंड से चैटिंग कर रहा हैं । वैसे आफिस में खाना तो ठीक से खाया तो नहीं गया, अब लगी थी भुख बड़ी तेज । देखा सामने नास्ते का काउंटर है । कई तरह के सजाए खाने का सामान । दो पावरोटी, मतलब टोस्ट, के भीतर चम्मचभर सब्जी डाल दो तो यहाँ कहते हैं – सैंडविच –  कीमत चालीस रुपये । समोसा – तीस रुपये । काफी तीस रुपये । अब याद आ गया मेरा स्टेशन , पावरोटी पाँच रुपया पैकेट, समोसा – दो रुपया । काफी – पाँच रुपये ।

खैर मैं भी हवाई जहाज पे जा रहा था । ट्रेन की यात्रा से ये काफी बेहतर है ना, मैने अब पर्स का मोटापा भी वैसा कर लिया था । सो आर्डर किया सैडविच और काफी । सत्तर रुपये का बिल । पेट क्या भरा, बोलकर अब फायदा नहीं ।

अब मेरी अंगुलियाँ खाते-खाते दुख रही है । याद आ रही है दुरदर्शन के बीते जमाने में रविवार के फिल्म की इंटरवल वाली बात –

फीचर फिल्म का शेष भाग 7:45 पर । आई मिन – कहानी जारी रहेगी …..

To whom should I say ?

To whom should I say ?
My those pains and dreams ,
Who shall hear today, and let me relive.

To my mother !
Who is too old to bear my pains.
I wouldn’t give a single tear in her eyes.

To my friend !
Who has set free from,
the false promises of honesty.

To my teacher !
Who will give a lesson,
from those yellow scriptures again.

To those birds !
Who just fly away,
chippering at my non-sense.

To the leaves !
Who always keep nodding,
I don’t know, they hear or not.

To the poems !
who are just restless,
Asking for a help, a little help.

Yes, to You !
Who reads me best,
Relieve me from this, I do pray.

जब कल तुम भी चुप थे ।

सुनाई देती, तुम्हारी धड़कन ।
तेरे भींगे होंठ, चुप्पी साधे ।
गालों पर दो नन्हें आँसु ।
जब कल तुम भी चुप थे ।

गा रही थी, कोयल वहाँ और ,
तुमने ढँक रखे थे कान,
फिर
भी कूक सुनाई देती ।
जब कल तुम भी चुप थे ।

बोल रही थी, तेरी आँखे,
पुछती थी, मुझसे फिर कुछ ।
मेरी मौन उत्तर दे रही थी ।
जब कल तुम भी चुप थे ।

खेल रही थी, तेरी लटों से,
आवारा ठंडी पुरवैया हवाएँ ।
और मैं बस जल रहा था ।
जब कल तुम भी चुप थे ।

चुप सी थी, सारी दुनिया,
अपनी गति, अपने रास्ते ।
पर यह चुप्पी गुंज रही थी,
जब कल तुम भी चुप थे ।

Christmas Colours

Loooong wonderful weekends of the year for everyone on the earth and me the wonder-fool of the week ! Hey, I am not doing any typo here. And this is how I felt to myself this week 🙂 .

This weekend tried to read something to keep myself busy after weekend cleaning spree. But eyes were not moving right or moving very fast on pages. Alumni coordination activity is postponed for this week, so related NGO works needs re-planning. If I don’t keep myself busy ( even its busy for nothing), I turn out as a living ghost.

Idea !! Repaint the flower pots, but that’s not exactly what I wanted. But painting can be done. Though mini e-painting on Computer using Photoshop CS is turned out as nice experimentation for me. But after office works, I felt the need of keeping myself away from those bright pixels. It seems I am missing the original pixels of life. There was an intense desire to find the actual pixels of my paintbrushes, lost many years ago. And I wanted my fingers play with the brushes, get them dirty for cleaning the soul.

Drawing, painting, writing prose and poems is something which helps you out when reading or watching TV is not of much help. Though Ma suggested more as to get the harmonium from home or buy new guitar and join nearby some music classes again, but that will take time.

The heart started pounding for recreating those desired strokes. On Saturday, I went to nearby superstore and bought the set of 36 coloured pencils . Other only option was to buy cake type water colors for bachche log. That day when I bought 36 colours pencil set I found myself lucky again as in childhood finding 12 colours set I used to feel lucky. I sat to draw something without any rough sketch and after drawing what came out , is as redrawing of my childhood prize winning village scene. Could not smile back at my wish to return back to my childhood (my immaturity!). To prove it, I have kept all the nice looking sharpener extracts of all the pencils safe for another creativity.

New year is round the corner and there are beloved to be wished. Either I prefer to buy the Charity cards for the purpose or make my own and put my loving colors for them.

The foundation was rebuilt on the coloured pencils and on the Sunday evening, the crazy pull for getting my lost painting materials took me unplanned towards the big bookstores of Jayanagar – IV block. And I bought them. All time favourite water colors and brushes. After all the things got billed, only disheartening thing was 12.5% VAT on handmade papers. When govt. has planned to encourage the handicrafts of all types, this VAT on already expensive handmade paper needs serious rethinking.

Got back home with more purchases around 9 PM. Anyway novice artist in me is reborn! Get ready for the passion. For the night dinner, vegetables are already cooked, hence who cares for the dinner. I started painting greeting cards on Sunday late evening with the brush no. 000 and chalti ka naam brush. And in between forsake dinner. While I was in mid of my painting as the clock stroke the midnight, there was sound of fireworks to my surprise. Ah! date has changed. The life has changed or it changed the destiny. Its 25th of December. Christmas again! Time to celebrate life, time to celebrate moments, time to celebrate rays of hopes and of course my colors.

At 1:30 am with ponytail brush no. 4 completed another card’s background with pink . At the end left thumb’s back was full of colours used for shaping brush hairs during painting, so coloured were one water bowl and glass full of water. Coloured was marbled floor with color sprinkles . I am sure, its Christmas for me again:)

Wishing everyone a Merry Chirstmas !

P.S. – This cafe owner is a nice person . Gave me a big plum Christmas cake for feeding the hungry soul. May be a Santa without costumes 🙂

Loving the wild flowers

Many a times, I thought to write on big things but in reality the plans finished off fast before actual execution.

And I end up writing for small things like this again :

I would like to wander into my vacation destinations, my first love the mighty hills with springs, flora and fauna, second love – the cool beaches (and riversides) where the emotional tides play on the shores, third love the sand and barrens to know the harsh reality of life.

Among these places, wherever I go, I find one thing growing in all the sites – the wild flowers of various shapes and colours. Some growing in grasses, some in knee deep water and some orchid type on high branches and some poor fellow stuck in stones. )

There have been several occasions when roaming around our farmlands, I find small tiny flowers in grasses – pink,violet, red or blue. I used to pluck them and make a small bunch and tie them up to make a super-mini bouquet and bring back to home for giving to my sisters and make them smile. Though I know that , plucking these tiny souls must felt them hurt, but I could not resist to do so. Even while traveling the hill towns of Mirik ( Darjeeling still unexplored for me ! ), I brought home the bunch of wild hill flowers.

Again months back, while during Madikeri downhill journey, while my friends were busy buying honey and cardamom, I was busy collecting orchid kinda flowers roadside. In the light drizzle, I made a bouquet again with them. Should I add that it was again an object of laugh for my friends. Inside the vehicle, the wild bouquet again added to the beauty in front of windscreen.

The reasons may be credited to my unknown love for natural flowers or to be exact zoology. Still I can recognise well a Palmately compound leaves and Pinnately compound leaves. And then multiplied the taste, to realize the exact value of many of them, Ma’s love for Ayurvedic plants Blooming Wild Flowers - Harangi Dam - Koduguand volumes of books by Vaidayraj Shivkali Bhattacharya to identify medicinal plants from wild plants and their parts and make medicine. Wish I could had been a Ayurvedic doctor or at least married to, to make her efforts true. Aree haan ! One day I will write how I missed to fill the medical entrance exam form by one day !!

Anyway for the time being, you needn’t wonder if I pluck a flower from bushes and give you to chew for curing your mouth sore and telling it is ‘sipsipi’ flower, that will cure the sore with a sweet sensation on tongue for just few minutes, which is another  yellow little wild flower went unnoticed for many years for me.

We can grow the flowers of several variety at our home garden, but never tried to grow them so carefully. I think what makes them look nice and important, is the growing in the purest environment in the true care of nature.