People do come and go. And this ‘and’, many of us believe, is just like a poem. May be the same reason, when everyone was writing wishes on the farewell card of my colleague friend Amit; from me, he personally wished that – I should write a short poem for him on the card. I am reproducing the same here.
आँखें तेरी साथ रही,
बातें तेरी याद रही,
चिंता नहीं थी बाधाओं की,
मित्रता तेरी आबाद रही ।
लिखुँ कुछ तुम्हारे लिए,
आँखें अश्रुपूरित मेरे हूए,
आज दुआएँ मैं करता हूँ ,
तेरा फिर नया सबेरा हो ।
आशीष भेजू, मेरे सारे ही,
और मंगलगीत, प्यारे भी,
सपने जहाँ पर सच होते,
वहीं तेरा एक बसेरा हो ।