My Song


Dreams floating in eyes,
The sandhill, I stand upon,
Wishes
In hands, the heavy blocks,
Tower, awaits my foundation.
Wishing, I don’t go wrong.

Strings are tied along,
Centered me and web around,
Or a some fisherman’s net,
Floating in the flood vast,
Wishing, I not get drown.

Journey is long,
To somewhere,
We all do belong.
Even if nothing goes along,
Wishing, just flows my song.

To Dear Friend

Today,
The very morning,
While you was lonely,
Near the spring,
You do know,
I was there,
And I did hear,
That you sing.

Today,Friendship Hands
Me, miles away,
I couldn’t buy gifts,
Nor the flowers,
Or a call in the air.
Even then,
Touching your fingers,
In air, I am there.

Today,
Many celebrate,
Hug and smile.
And like  them,
We can’t meet,
Even for a while.

Today,
Like always before,
Let us pray –
God bless us ,
We will celebrate,
Every new morning,
Happy friendship day.

Image courtesy : http://www.bartonprimary.co.uk

फेयरवेल

People do come and go. And this ‘and’, many of us believe, is just like a poem. May be the same reason, when everyone was writing wishes on the farewell card of my colleague friend Amit; from me, he personally wished that – I should write a short poem for him on the card. I am reproducing the same here.

आँखें तेरी साथ रही,
बातें तेरी याद रही,
चिंता नहीं थी बाधाओं की,
मित्रता तेरी आबाद रही ।

लिखुँ कुछ तुम्हारे लिए,
आँखें अश्रुपूरित मेरे हूए,
आज दुआएँ मैं करता हूँ ,
तेरा फिर नया सबेरा हो ।

आशीष भेजू, मेरे सारे ही,
और मंगलगीत, प्यारे भी,
सपने जहाँ पर सच होते,
वहीं तेरा एक बसेरा हो ।

एक आभास फिर..

सोचा था, अंतिम बार मिल लूँ,
सोचा था, बस, इस बार देख लूँ,
सोचा था, कुछ अनकही कह दूँ,
या एक बार होठों को चुम लूँ ।

फिर..

उनसे बस मिल आया कल मैं,
देखा बस उनको झरोखे से मैंनें,
कहा उनकी-सी पगली हवाओं को मैनें,
और होंठ गुलाबी बस ज्यों भींग गये ।

फिर..

लगा अंतिम मिलना , पहली बार सा,
देखा फिर उनको, एक नये साज में,
गुँथें होंठ सारी बातें कह न पायी,
होठों पर मेरी दर्द फिर रह सी गयी ।

विनती

आज संध्या प्रदीप या विश्वास का दीपक ,
हथेलियों के आगोस, तुम मुझे सहेज लेना ।

सुबह की नारंगी किरणों से पहले तुम प्रिये,
आज अँधेरी रतिया बस मेरे साथ हो चलना ।

आज मेरी अनुभूति और प्रेरणा हो तुम गोरी,
उन अधलिखे पन्नों पर तुम सो मत जाना ।

प्रेम देना तो तुमसे सीखा है – उस दिन मैनें,
मेरे असीम प्रेमगीत, तुम आँचल में भर लेना ।

जब मैं चुप हो जाऊँ गोरी, किसी एक संध्या,
चुपके से आकर, शाश्वत मेरी गीत बन जाना ।

Gold

Born with golden luck,
With qualities best,
Beyond jewellery,
Beyond promises,
Its a metal – Gold.

It was impure,
They purified it,
Under the temperature,
Really high.
They beaten it up,
With hammers,
Really hard.
They polished it,
With thin knives,
Really sharp.

For a while,
From outside,
It may have dust,
Near roadside.
But its pure,
Beyond looks.

Its gold,
Simply gold,
For the eyes,
That have sight,
Really worth.

Otherwise when,
Tested a gold,
For its purity,
Beyond limits,
Of the temperature,
It can bear.
Not a surprise,
In front of eyes,
And the eyelashes,
Just see turning,
Gold into golden ash.

गन्ना

हरा-भरा वह,
रसीला मीठा,
गन्ने की तरह ।

साफ किया उसे,
काट लिया जिसे,Sugarcane
गन्ने की तरह ।

मजबूत गोल बेलनों ने,
रस निकाला उससे,
गन्ने की तरह ।

फिर वहीं माटी में,
फेंक दिया उसे,
गन्ने की तरह ।

मेरी माँ आयेगी

जब पुछा मैनें उनसे –
माँ तुम कब आओगी ।

कहती फिर मेरी माँ,
प्यार से डाँटकर –
“बिलकुल न जाऊँगी,
चुल्हे-चौके फिर क्यों,
अब भी मैं ही करूँगी ।”

नहीं मानती मेरी माँ ।
बड़ी मिन्नत की है मैनें,
झुठे – सच्चे वादे किये फिर ।
कहा – एक बार तो आजा ना,
फिर तेरी जैसी मर्जी, वैसा करना ।

खरीद रखे हैं मैनें,
उनकी साड़ी के स्टैंड,
उन पर कुछ धुले नये साड़ी,
रसोई में कुछ और बरतन,
कुछ नये पुजा की थाली,
कोने में कुछ फुलदान ।
आने वाली है शुभ एक घड़ी,
द्वारे पर लगाई, मैनें फुलों की लड़ी ।

खरीद रहा हूँ –
उनके लिए एक पलंग,
जमीन पर न सुलाऊँ उनको ।
और फिर खरीदे हैं ,
एक टीवी और कुछ सी डी ।
कुछ बहाने भी तो नहीं बनते,
पता है ये बातें न कर पायेगी ।
और यूँ ही कुछ दिन बीत जायेगी ,
फिर कल जब मेरी माँ आयेगी ।

गमलों में मैं पानी देता,
देखता नये कोपलों को,
आशाओं सी पलती बढ़ती ।
लगता है –
खिलेगी सारे गुलाबों की कली,
जब कल आएगी माँ मेरे गली ।

अनाड़ी

कितने ही कविता – कहानी मैं लिखुँ,
सीख न पाया मैं फिर बातें करना ।

कितने ही नाटक किये हैं मैनें,
पर सीख न पाया मुखड़ा लगाना ।

सबकी सुलझी बातें सुनी है मैनें,
पर सीख न पाया मैं बहाने बनाना ।

कितने ही तिजोरी बनाये थे मैनें,
पर छिपा न सका मैं कोई खजाना ।

बड़ी जतन से रिश्ते बुने थे मैनें,
सीखा न कोई आज दोस्त बनाना ।

अच्छा लगता है

काली हो या नीली पीली,
शांत हो या छैल छबीली,
सुनहरी हो या फिर मटमैली,

अपनी बगिया अपने रंग में,
अपनी गति अपनी चाल से,
गाये गीत अपनी ताल में,

कलियों पर फिर पंख फैलाते,
कभी शरमाते कभी घबराते,
या फिर कभी उधम मचाते,

उन पुष्पों के नि:श्छल प्रेम में,
तितलियाँ खेलें जब बगियन में,
माली को फिर अच्छा लगता है ।