जब पुछा मैनें उनसे –
माँ तुम कब आओगी ।
कहती फिर मेरी माँ,
प्यार से डाँटकर –
“बिलकुल न जाऊँगी,
चुल्हे-चौके फिर क्यों,
अब भी मैं ही करूँगी ।”
नहीं मानती मेरी माँ ।
बड़ी मिन्नत की है मैनें,
झुठे – सच्चे वादे किये फिर ।
कहा – एक बार तो आजा ना,
फिर तेरी जैसी मर्जी, वैसा करना ।
खरीद रखे हैं मैनें,
उनकी साड़ी के स्टैंड,
उन पर कुछ धुले नये साड़ी,
रसोई में कुछ और बरतन,
कुछ नये पुजा की थाली,
कोने में कुछ फुलदान ।
आने वाली है शुभ एक घड़ी,
द्वारे पर लगाई, मैनें फुलों की लड़ी ।
खरीद रहा हूँ –
उनके लिए एक पलंग,
जमीन पर न सुलाऊँ उनको ।
और फिर खरीदे हैं ,
एक टीवी और कुछ सी डी ।
कुछ बहाने भी तो नहीं बनते,
पता है ये बातें न कर पायेगी ।
और यूँ ही कुछ दिन बीत जायेगी ,
फिर कल जब मेरी माँ आयेगी ।
गमलों में मैं पानी देता,
देखता नये कोपलों को,
आशाओं सी पलती बढ़ती ।
लगता है –
खिलेगी सारे गुलाबों की कली,
जब कल आएगी माँ मेरे गली ।
So Maa is coming. Great! Have a great time with Maa. 😀
And hope your wishes will come true very soon. 🙂
Do convey my Pranam to Ma.
And try to enjoy each moment and treasure it forever. 🙂
Best wishes Dear.
good ur mumma will come to u but me a mumma not going to my daughter
i think you shd try writing poems on nature and all