नन्हीं – नन्हीं भावनाएँ

नन्हीं – नन्हीं भावनाएँ,
सच कहूँ – मेरी कविता सी ,
मेरे सामने के रास्ते में,
निकल पड़ती है, यूँ ही ।

बिना जाने वो नन्हीं,
निकल पड़ती है,
उस धुप में खेलती,
फिर गिर पड़ती है ।

देख गिरी मेरी नन्हीं,
समझाता हूँ – न जाना ।
खुब रोकर सो पड़ती है,
मेरे कंधो पर बेचारी ।

कितनी ही बार न ,
उससे गलती होती ,
फिर भी सीधी सी,
बस यूँ ही निकल जाती ।

अब भार सी हो गयी,
मेरे इन कंधों पर,
ये नन्हीं, मेरी छोटी सी।
परन्तु किसे दे दूँ ?

शायद यही मेरी नियती है,
यह नन्हीं मेरी प्यारी सी।
बिछुड़ना नहीं चाहती,
कहती है – यहीं रहूँगी ।

1 thought on “नन्हीं – नन्हीं भावनाएँ”

Leave a comment