Smoking is a healthy custom !

Have you ever seen Bidis used as agarbattis ( incense sticks) ?
Or have you ever seen fishes smoking like our ‘Khan brothers’ in movies ?

Yes I saw it at Calicut beach and captured the moment for a pukka evidence. Here in the picture you may see a boat with one fish smoking smartly on the wood and other lying on the floor.Smoking Fish

On the same wood block I sat for sketching 2 hours ago, before the boat went into the sea for fishing. The black old fisherman with one company took the boat into the sea and came back with big fishing net entangled with big sea crabs and several variety of fishes. They took this specific fish first out and lighted one bidi and then put it into this poor fish’s mouth. A fish uses its gills and mouth to breath. And a bidi is securely placed in its mouth, in its normal process of breathing, it became smoking. It seems to enjoy bidi. No jumps of the fish or any movement.

The poor fisherman is at least honest to his agarbatti, unlike we corporate civilians who use smoke ( oh sorry fragrance ! ) of Chandan and Mogra to offer God and enjoy the smoke ( again sorry, Oxygen! ) of cigarettee for enjoying self. For the fisherman as per customs , it may it be a aggarbatti offering to the Sea God.

Anyway the fish remained alive for long and enjoyed the smoking like all my friends, who prolong the tea time with smoking . Who says smoking shortens the life ? See the other non-smoker fish thrown down in the little water at boat’s bottom water left the world early and could not see his friend smoking so nicely.

What strange customs we do have in India as well as around world ? I was equally surprised to see costly liquor bottles offered to Gautam Buddha at Tibbetan temple. Anyway these customs are being followed since ages and deeply entangled with faith. These are all lovely customs around us, many of them can be adpoted, if one wishes !

Anyway its a beautiful world, that can be observed only after travelling wide.

Dividing Cauvery Water

Today, some violence seemed to have occurred in some sensitive parts of the town. The issue has been so called unfavourable decision towards Karnataka, by Supreme Court’s on distribution of the Cauvery’s water among four states.

Last time in 1991, on the announcement of such decision the riots occurred, taking several lives. Hence today, thousands of police personal are deputed in some areas. Though I could not see any affect in my locality and even far around. Life is as usual to my eyes.

Cauvery OriginI have seen the origin place of the Cauvery river, the Tal-Cauvery hills, from where Cauvery originates. Before seeing this, I have seen only the Ganga, the Godavari and the Mahanadi with their mighty existence. On first sight of the Cauvery, I could not believe that the comparatively narrow river can be of such an importance. Being the rivers on hills, though flow rate is high, but width is quite less. Now presently, instead of measuring its length and width of a river as a geologist, I would like to call her as lean – thin mighty mother of four states’ farmers.

The mother is prayed, at the origin. People take holy water from there, calling it Dakshini Ganga (southern Ganga). The mother comes down with all joys and the willingness to meet her children to Cauvery in hills, in the rainy seasonfeed them. And down the line, among children it needs division, as if why she can’t feed all her children to their satisfaction!

The materialistic world, with more population, with human drawn boundaries in between stands the capital of Karnataka, Bangalore – with all its glory. Here emotions mostly flow in the binary computer bits within the outdated hardware of equally senseless political system.

I know these issues need practical approach to solve, not a poetic language of mine. And at the same time, I do wonder, how much practical and objective decisions, think tanks at centre make. I am not sure of the political , social and economical outcome of this decision and feel equally helpless to suggest them with some (surely unheard) alternative!

And I feel at this moment is, there lies the crave for fulfilling exponentially increasing needs from the mother, than the mother holds in her bosom. Until there is an unwillingness to know about her limitations,we selfish children may suffer more. The mother always gives her best, coming down from the hills, to the children herself. Everything can be resolved if we can really talk the matter among we so  called intellectuals, out of those our drawn state boundaries. I am not sure, whether I will be able to taste the water, when the Cauvery’s water gets mixed up with her tears, on these sad occasions !

Wanna Go Home !

I have planned to go home towards this month end to perform some necessary customs of Mama :), its a conincidence of Holi celebrations too. And to me, from today itself, its really started nostalgic feeling .

Strange is the fact that, as I grew older and came to Bangalore, this intensity also grew stonger. The most important factor is having worked in home-town for more than two years  enjoying the circle of my owns. At that time, other people seemed happy (some envious) of my place of employment.

Though same feeling was there in hostel days too, when we used to wait for vacations to start, but the intensity was comparatively less as then time used to pass-off easily with friends and classes. Only on the last day, I used to count hours and minutes waiting for Papa.

Presently may its the single status, that makes me nostalgic. But sometimes I do worry, whether this attachment towards home will remain same, once I will be settled down, with more liabilities and time constraint !

Exploring Kerala (3) – Handicrafts

Kerala is rich in Handicrafts too. My Kerala tour was really good in all terms. I was able to spend considerable time in Uravu shop for handicrafts. I bought many coconut and wood crafts to my satisfaction. At the counter, when the purchased items were arranged at one place, a small cardboard box was needed to pack them up and needed a specialWooden Handicrafts of Kerala care in return journey.

I knew my purchases, hence spending support their efforts. And to be frank, when the bill was presented to me, I requested them for making it to some round figure. Its worth to say that they reduced it a considerable themselves more than what I expected. Hope this money (including more), I shall spent for those crafts again for those wooden pair of elephants some day!

Almost every place of India has some indigenous natural products. For our local area, we have Jute of best quality for handicrafts. And Kerala is rich in coconut, wood, forest (dry) flowers and stones. Since generations lasts, they have learnt the method of processing, refining and giving them a shape of elegance.

From a whole coconut with fibers they can make a cute elephant, flower vases and so many other items. There can be whole description about the usefulness of coconut fibers for making handicrafts. The Bamboo trunk, they use for making a whole variety of table top items as well as wall hangings. But after seeing the bamboo craft, I felt NE Indian craftsmen are better in indigenous Bamboo craft work. There were whole range of spices and paintings too for sales.

When the fortunate enough people, work in sync with underprivileged ones, filling up any unnecessary gaps, with helping hands and clean soul, social economics prospers.

I enquired about the shop and they gave their visiting cards and information booklet. All these social initiative were taken by Uravu. Now with my inquisitive tendency, we discussed about their efforts. I shall like to personally see their tribal crafts processing sometime in future.

Exploring Kerala (2) – Traditional foods and drinks

All the south Indian marriages till now I attended, are simply quite different than north Indian ones, and thats true regarding lunches too.

On the auspicious occasions, there are no non-veg items on menu. Foods were cooked with minimum spices. Thick small rice ( but tasty), sambhar, rasham, chutney, mazziga and at least 8 types of unnamed (boiled type) sabzi’s, papads and of course the famous banana chips. Finishing touch was with kheer in cups and ice-cream.

I was satiated, as I expected something different than north India. As I love variety in everything of life, I was pleased to have the meal with hundreds other there on a banana leaf.

The Kerala is a state with a good traditional knowledge of Ayurveda. Everywhere the water that was served to drink as normal drinking water used to be lukewarm and coloured pink or yellow or colorless sometimes. Customary, they prepare drinking water after boiling some herbs in it and cooling them down for drinking. The herbs ( I bought it later, its red wood type actually ) make the water coloured after inducing medicinal properties, appearing as if rose leaves extracts were diluted. And there is a slight specific herbal aroma in water. Though I drink a lot of water and that herbal treated water I took more than normal litres during my Kerala tour, the effect was better than packaged ones of Bangalore.

The main point about Kerala food is coconut. Though sometimes I failed to recognised the medium of cooking but most food items are cooked in coconut oil including egg curry and non-veg items. But the best thing about food is, for sure, cooked well and tastes well ( as per taste buds of my team there). Its difficult to find any trace of aroma of coconut oil that we find in coconut hair oils.

Over the head there one can find hanging thousands of coconuts everywhere, on the roadside – one can find broken coconuts drying in sun.

The climate in mid january is as if the climate of march-april in north India. Days and nights were warmer than Bangalore. So there was abundant in number of the shops, selling salt water boiled amla, carrot, mango, ber, anaras in glass pet jars. People buy them in considerable amount. For me two amlas were more than enough for my sensitive tooth. And that was a natural way for them to beat the heat in summers, I think !

Cofee and tea is mostly served unfiltered in one glass with an additional glass to pour and sip. The black coffee / tea many people prefer to sip after the dinner.

Exploring Kerala (1) – A traditional marriage

It was the occasion of our colleague Js’s marriage in her Kerala village on 13 January,2007. Month back, she wished to fix the marriage date specially on Saturday for our convenience of reaching there. On Friday night, after hectic office work, we 9 friends started off on a luxury bus for Kerala to attend her marriage on Saturday noon.

In morning, as expected, I really reached the land of coconuts.And our friend’s home was located on a small hill highland surrounded by acres of coconut trees, banana bushes, and fully grown pepper twigs. On the occasion of marriage, a typical Kerala house of her’s , looked magnificent with blue tents, close circuit TVs and a small make-shift mandap in aangan. All ladies hairs were full of white flowers. Gold jewellery, they wear abundantly with feminine elegance. Its was really bright when it comes about decorating bride ! I think (unlike north indian marriages, when the priorities distributes equally among other expects too) its the largest part of expense here, I am sure. Gents wore the traditional dresses.

Apart from in-home rituals of females, outside she got the blessings of grandfather. Barat( again a little late 🙁 , reached as a no frills mass of approx hundred ( no band-party, dances or decorated cars). There was a simple walking entry of groom on the gate. ‘Only he’ was welcomed after washing feet, traditional tilak and with a mala. Rest followed. There was spreading of flower petals and sprinkling of rose water by younger girls.

Then he was taken staight to mandap. And a short documentary was to be made.

The hardly 3o minutes marriage of Hindu Kerala tradition was really nice one ( for couple’s and arranger’s point of view 🙂 ) and only to the points of importance, unlike north Indian marriages,Kerala Hindu Marriage - Mandap which is nothing less than endurance test ( of something !! ) .

A small puja was finished off by pandit ji alone at the mandap before the marriage. The quality of puja performed was really good and he followed the processes well. At the time of marriage, the pair was blessed by pandit ji, parents, and everything including kanyadan was done in standing posture only. Probably the mother plays the vital role in Kerala vivaha. She hold the both hands of bride standing from behind and did some rituals of marriage. Worth to note that in that small mandap, at this moment, someone moved away the big diyas away from the hanging silk aanchals.

Of course pandit ji’s universal fees was there, but he was a good pandit ji, settled for really less compared to our sidepandit ji’s ! Then just after varmala was performed. Without following long mantras within short time came the moment of capturing the souls with permanent colors. First the bride applied yellow small tilak on groom’s forehead and groom put with small vermilion (sindoor) on the maang. The whole world got captured within two souls and their four eyes were evident of the moment.

And at last three pheras around mandap . And finally a traditional Kerala Hindu marriage was complete.

The photo session started with the relatives and us. The lunch followed in the other pandal.

मेरी पहली हवाई यात्रा – 1

मेरी बहन पिंकी को समर्पित – जिसकी बत्तीसी बहूत दिनों से नहीं दिखी है और जिसकी इच्छा थी इसे ब्लाग पे डालने की ।

हाँ तो मैनें एक वादा किया था कुछ दिनों पहले । सो मैं अब ब्लाग गाड़ी का स्टियरिंग घुमा रहा हूँ , हमारी लेखन शैली से ।

एक छिपी बात यह है कि मैं हरेक रविवार शापिंग कम्पलेक्स में ह्युमर का बटी खोजने जाता था । वहाँ पुरे भारत से आयी खुबसुरत लड़कियाँ खुब मिल जाती, पर ह्युमर कहीं भी नहीं मिलती । बाद में उनके बराबर वहाँ आने का राज पता चला – वो भी सेंट ( सेंस) आफ ह्युमर खोजने आती थी ।

वैसे एक गहरी रात शांता ( अरे ये शांता कोई लड़की नहीं, क्रिसमस का दाढ़ी वाला पेटु शांता क्लाउज है) मेरे कमरे में कुछ रहस्यमय गिफ्ट टपका गया ।

खैर जाने दिजीए ये बातें, इस कड़ाके की ठंड में गँवार की दुकान की थोड़ी चाय पेश रहा हूँ, मलाई मारकर । आशा है, चुस्की मारकर पियेंगे । वैसे पसंद न आए तो इसे फेंकने की चिंता मत किजीए , अनेक इंडियन लोगों की तरह घर के बाहर वाला , खुले सड़क का विशाल कुड़ादान है ना ।

अब कास्टिंग खत्म और फिल्म चालु आहे ।

यह कहानी है – मेरी पहली हवाई यात्रा की ।

गारंटी है कि खेत के मेड़ से, आपके दादाजी की तरह हमारे दादाजी ने भी आकाश में कई बार हवाई जहाज उड़ते देखी होगी, जब तक सिर के ऊपर से वह पुरी तरह से गुजर न जाए। उस पर चढ़ने का स्वपन देखने की गलती उन्होनें नहीं की होगी, इतना तो मुझे पुरा विश्वास है । वे लोग बस बगल से एक बार हवाई जहाज देख पाते तो खुद को भाग्यशाली मानते । ये अलग बात है खेत के मेड़ से हवाई – जहाज देखने के दौरान, इधर उनका भैंसा अपना ही खेत चर गया ।

अच्छा छोड़िए गुजरे जमाने की, सीधे लैंडिंग किजीए हमारे जमाने में । हमारे कस्बों में लालु नेता, आई मिन, आलु नेता, भिंडी नेता को भाषण के लिए भीड़ जमानी हो तो बस हेलीकाप्टर से पहूँचना होता है । हमारे गाँवों में तो खैनी डोलते पटुआ के खेत से बस हेलीकाप्टर भगवान का दर्शन करने पहूँच जाती है, भारी भीड़ ।

जाने दीजिए गाँव की बात ,हमारे शहर में, मैं भी एक बार ऐसे ही भाषण सुनने गया था, पर देखता रहा दो घंटे तक हेलीकाप्टर और उसके बड़े – बड़े डैने और दिमाग भिड़ाता रहा उसे फंक्सनिंग पर।

खानदान में सबने प्लेन देखा, पर दूर से । सबके आशीर्वाद से पैसावाला हो गया ना, अब तो मैं बगल से प्लेन देख सकता हूँ । यह मन चिड़ैया भी है ना, बड़ा लोभी होता है । ट्रेन में नये यात्री की तरह, बैठने दो तो पैर उठाने का जगह निकाल लेगा, पैर उठाने दो तो, थोड़ी देर में पसर जाएगा । आमदनी बढ़ी तो मेरे मन का अपना धंधा शुरू हो गया । अब मानव जन्म सार्थक करने का मौका है । कुछ घंटो के लिए पंछी का अवतार मिल सकता है ।

हाँ तो मैनें ठान लिया, प्लेन पर चढ़ना है । इकोनामी क्लास की हवाई यात्रा भी चलेगी । गुग्गुल की बुटी दादाजी के दवाई के काम आता था । ये कैसा होता है कभी जानने की कोशिश नहीं की हमने पर वैसा ही कुछ मिलता जुलता नाम का उपयोग हमने गुग्गुल डाट काम का किया ईटरनेट में – सस्ते फ्लाईट खोजने में । बहुत छानकर मिला एक – स्पाईस जेट । शब्दार्थ खोजा तो पता चला – मशाला जेट । वैसे स्पाईस जेट के प्रचार में लाल ड्रेस में एयर होस्टेस एकदम लाल परी सी लग रही थी । मैनें भी मशाला फिल्मों से इसे जोड़ दिया । मतलब ये हुआ कि, हवाई जहाज में खुबसुरत एयर होस्टेस । अब क्या था – मन हिलोरें मारने लगा । इस मुसीबत की दुनिया से काफी उपर, नील आकाश में लाल परियों के साथ यात्रा ।Spice Jet

शुरु हो गयी तैयारी । टिकट बुक करवाया ईटरनेट से । मगर विश्वास नहीं हुआ कि बिना लाईन में लगे खुद से प्रिटिंग किया हूआ कागज टिकट कैसे हो सकता है । खुद को ऐसे मनाया कि मेरे को ठग सकते है सभी को थोड़े ही न ठगेंगे । कुछ भी हो हमलोग समझदार यात्री है, हमने टिकट परे छपे नियम-कानुन ध्यान से पढ़े । देखा एक ही बैग ले जाने को कहा है – उसकी लंबाई – चौड़ाई – ऊँचाई – भार, 35 किलो सब निर्धारित है । एक अलग से लैपटाप जा सकता है । चल तब तो ठीक है ।

टिकट करवाया था यात्रा के एक महीना पहले । घर पे तो पहले बता ही दिया कि मैं इस बार फ्लाईट से आ रहा हूँ । रिश्तेदारों में यह बात फैल गयी । अब उनसे बात होती तो, फ्लाईट का जिक्र जरूर करता । दिन गिनने लगा मैं फिर ।

सामान भर कर बैग बहुत भारी लग रहा था – कहीं 35 किलो तो न हो गया । सुबह पनसारी की दुकान गया । कहा – भैया मेरा बैग नाप दो जरा । चावल -दाल के जगह बैग, वह शायद सोच रहा होगा । पता है, वह भारी था सिर्फ 15 किलो ।

उस दिन फ्लाईट शाम को थी । आफिस से भी जाया जा सकता था, यही तो बिजी लाईफ है न । आफिस का काम भी ज्यादा कुछ नहीं, मगर आन लाईन बहुत दिनों बाद भेंट हो गयी – एक पुरानी दोस्त । जिसके पास शिकायतों का पुरी रेडीमेड पोटली थी । पर मैनें न छेड़ी उसे । पता था – अगर पोटली खुली तो, शांति का आशा नहीं थी । और उस दिन को मैं पुरी शुभ यात्रा बनाना चाहता था । फिर किसी को जान बुझकर दुखी करके यात्रा थोड़े ही न बनता है । सो मैनें थोड़ी देर ही सही बिलकुल नये दोस्त के तरह बात की, वो खुश और मैं भी खुश । बाई – बाई फिर आफलाईन ।

दोपहर का खाना आफिस में उस दिन खाया भी न जाता था । फुल एक्साईटमेंट । बहुत सारे सहकर्मियों के लिए हवाई यात्रा, आटो रिक्शा जैसा था । मैं एक बार खाली चढ़ तो लुँ, हवाई जहाज पर, हरेक साफ्टवेयर प्रोफेशनल की तरह अपना भी जन्म सार्थक हो जाए । एयरपोर्ट जाने के नाम पे आटोवाले ने भी रेट ज्यादा लगाया । उसका रेट पचास रुपये ज्यादा था । खैर मैंने भी सोचा, प्लेन पर चलने वाले को इन आटो वालों से ज्यादा मोल भाव नहीं करना चाहिए । मैं भी मान गया, उसका रेट । वो भी जा खुश होकर ले जा रहा था हवाई यात्री को । मैं महसुस कर रहा था – पुरा गर्वित ।

वैसे ही घर सात महीने के बाद जा रहा था – वो भी हवाई जहाज से । वहाँ घर पे सब महीने – दिन – अब घंटे गिन रहे थे । खुब नाम लिया – अपने भगवान का ।

एयरपोर्ट पर पहूँचकर देखा तो सब स्टेन्डर्ड यात्री । ज्यादातर बढ़िया सुटकेश और बढ़िया बैग लेकर चलने वाले । इधर हमारे स्टेशन पर तो झोला वाले ज्यादा दिखते हैं , वैसे सस्ते सुटकेश ही आजकल खुब दिखते हैं – दिल्ली, पंजाब जाने वालों मजदुरों के ।

हम भी हाई क्वालिटी साफ्टवेयर मजदुर जो ठहरे । मन में प्लान हो गया कि अगली बार के लिए एक हवाई यात्रा लायक सैमसोनाईट सुटकेश खरीदना होगा , आखिर हमारे सम्मान की बात है । खैर हमने भी अपना बैग का चेन चेक कर लिया था । किस्सा था कि उस बैग का चेन कभी-कभी स्लिप करता था ।

हमारे एक मित्र हैं – जिन्होनें बता दिया था कि पुरी जाँच पड़ताल होती है, सीट नम्बर भी वहीं मिलेगा इसलिए एक घंटा पहले जाना चाहिए । हमने लिखा देखा – “चेक इन” और खड़ा हो गया, अपना बैग लेकर । मैं पुरा एक घंटे पहले पहूचा था ना इसलिए नबंर एक मे था लाईन में । पुरे बीस मिनट खड़ा रहा वहीं । पीछे मुढ़कर देखा तो लंबी लाईन लगी थी । मैं पुरा गौरवान्वित महसुस कर रहा था उस समय , नहीं तो मुझे एक बार लेट से स्टेशन पहूँचकर चलती गाड़ी में चढ़ने का बुरा अनुभव रहा है ।

शुरु हो गयी चेक – इन । मेरे सामने एक पट्टी चलने लगी । एक स्टाफ ने डाल दिया मेरा बैग उस पट्टी पे । चला गया, बेचारा बैग – बिना मालिक का , एक छोटी सी गुफा में । मेरे पैर के मोच का एक्स रे करवाया था दो सौ रुपये लगे थे । अरे वाह, यहाँ सामान का एक्स रे फ्री । हमें बगल के दुसरे रास्ते से टिकट देखकर जाने दिया । सोचा कि मेरा बैग मिल जाएगा अंदर जाकर । पर नहीं मिला बैग,मैं वहाँ खड़ा रहा । मेरे पीछे खड़े कई महाशय अपना सुटकेश लेकर चले गये । उसके बाद दो लोग और अपना सामान लेकर चले गये । मगर मेरा दिमाग ठनका – कुछ गड़बड़ हुआ है । मेरा बैग देखा तो जाँच करने वालों ने उठाकर रख लिया था । मुझे खड़ा देख जाँच करने वाला पुछा – “ये आपका बैग है, पता चला है कि इसमे तीन बड़े- बड़े पैक्ड डब्बे है ।” “अरे सही है यार, एक्स रे मशीन तो उस्ताद है “- मैनें सोचा । मैनें कहा – “दवाई हैं “। उसने मुझे बैग खोलने को कहा – “चैक होगा “। लोगों के भरे एयरपोर्ट में, मैं खोल कर निकाल रहा था अपना सामान । हाय रे , गई मेरी प्राईवेसी बुट लादने । मैनें दिखाई उनको महंगी आयुर्वेदिक दवाई के तीनों सील्ड पैकेट , जो मैंने माँ के लिए खरीदी थी । वे पुछने लगा -” डाक्टर का पुर्जा कहाँ है “। वो फिर कहने लगा -” दवाई बिना पुर्जा के ले जाने नहीं दिया जाता ” । खैर उस बंदे को मैनें समझा दिया – आयुर्वेदिक दवाई के पुर्जे नहीं होते । वो अब पुछने लगा -” दवाई के उपयोग “। डाक्टर तो बन न पाया , पर अब उसे ऐसा डाक्टरी अंदाज मे समझा दिया, उसने वह भी सोच रहा होगा कि उसे एक पैकेट गिफ्ट में कोई देता । वह संतुष्ट हो गया कि मैं उग्रवादी (टाईप) नहीं हूं । खैर मुक्ति मिली ।Airport Bangalore Inside

बैग से पैक्ड सामान को निकालकर फिर से डालना भी बड़ा कष्टकर होता है । अब चेन से मस्क्कत करने के बाद मैनें बैग उन्हें दे दिया । उनलोगों नें उसे पुरा सुरक्षा स्टीकर से सील किया ।

अब मेरे पीछे आये सारे लोग हवाई अड्डे में सभी बड़े प्रेम से अपना सामान लेकर जा रहे हैं , सीट नम्बर लेने । अब एक बात तो पक्की थी कि मेरे से पहले बहूत लोग अपना सीट नंबर ले चुके थे । किस्मत मेरी अगर तेज रही तो ही मिलेगी, खिड़की वाली सीट । अब आगे जाकर देखा तो दुकान सी लगी हूई थी, सभी हवाई कंपनियों की । किंगफिसर वाले का राजसी लाल कालीन बिछा था, उनके काउंटर के सामने l। ईर्ष्या से जल भुनकर रह गया मैं । पर अपनी किस्मत में मिला मैं खोज रहा था , सस्ते फ्लाईट, स्पाईस जेट का काउंटर । दिख गई लाल परी काउंटर पर । वहाँ मैं फिर लाईऩ में लग गया । अभिवादन किया लाल परी ने । अरे क्या खुब मुस्काई । बडी तेज दिखती थी, उतनी है तेज चलती थी उसकी पतली भिंडी सी अंगुलियाँ, उसके कंप्युटर पर । साफ्टवेयर इंडस्ट्री में इन परियों के लिए कुछ सीटों का आरक्षण का विधेयक संसद में पेश होना चाहिए । उसने फिर मुस्कुराकर पुछा – कोई सीट की इच्छा । मैनें झट से कहा – खिड़की के तरफ । वो सिर हिलाई – मतलब मिल गया । हमारी लाटरी लग गयी । मन तो किया कि लाल-परी का मोबाईल नंबर या ई-मेल आई-डी ले लुँ । पर स्वाभिमानी मैं भी कम नहीं – नहीं लिया ।

उधर मेरा बैग एक बंदे ने वहीं पर ले लिया । देखा चली गयी बेचारी बैग – फिर एक पटरी पे ।

रह गया हाथ में मेरा अपना हैडबैग , जिसमें सोई थी – मेरी प्यारी बीबी, आई मिन – मेरा लैपटाप, पानी का बोतल, मेरी इस्कान की किताबें और नास्ता । अब लग गया मैं फिर से लाईन में । अब जाना था – वेटिंग कारिडार में । फिर जाँच हूई मेरे है़डबैग की – लग रहा था , फिर इसका भी एक्स-रे होगा । हे भगवान – परीक्षा पास करा दे – मेरे इस बैग को । डाल दिया बैग फिर एक फीते पे । फिर उधर जाकर देखा – बेचारा बैग दो-चार पलटियाँ खाकर लुढ़का हूआ है , बाकी लोगों के बैग के साथ । इतने बेदर्द क्यों है ये लोग ?  मेरे लैपलाप का कुछ हुआ तो नहीं – मेरी धुकधुकी शुरु हो गयी । खैर तसल्ली इस बात से हुई कि शायद ऐसा सबके बैग के साथ होता होगा, सो कोई बात नहीं ।

वहाँ जाकर देखा, बस फर्स्ट क्लास वेटिंग रुम जैसा कुर्सी की लाईन । एक बंदे को देखा तो लैपटाप खोलकर बड़ी तेजी से कुछ लिख रहा था, और वैसी ही खुब मुस्कुरा रहा था । मैं समझ गया – बंदा किसी गर्ल-फ्रेंड से चैटिंग कर रहा हैं । वैसे आफिस में खाना तो ठीक से खाया तो नहीं गया, अब लगी थी भुख बड़ी तेज । देखा सामने नास्ते का काउंटर है । कई तरह के सजाए खाने का सामान । दो पावरोटी, मतलब टोस्ट, के भीतर चम्मचभर सब्जी डाल दो तो यहाँ कहते हैं – सैंडविच –  कीमत चालीस रुपये । समोसा – तीस रुपये । काफी तीस रुपये । अब याद आ गया मेरा स्टेशन , पावरोटी पाँच रुपया पैकेट, समोसा – दो रुपया । काफी – पाँच रुपये ।

खैर मैं भी हवाई जहाज पे जा रहा था । ट्रेन की यात्रा से ये काफी बेहतर है ना, मैने अब पर्स का मोटापा भी वैसा कर लिया था । सो आर्डर किया सैडविच और काफी । सत्तर रुपये का बिल । पेट क्या भरा, बोलकर अब फायदा नहीं ।

अब मेरी अंगुलियाँ खाते-खाते दुख रही है । याद आ रही है दुरदर्शन के बीते जमाने में रविवार के फिल्म की इंटरवल वाली बात –

फीचर फिल्म का शेष भाग 7:45 पर । आई मिन – कहानी जारी रहेगी …..