Useless gender equality flags

Before reading the post first exclude the shameful inhuman attitude towards any gender.

Read it in continuation to this post from Ayan’s blog , as my present views.

The reasons can be tracked back to our culture, literature, and upbringing of the both gender especially in Indian context. Still they (ladies) consider the men as the superior personality. However high they rise in their lives, there are points when they still expect their men higher order then her, be it about status, emotional or physical. The cry for equality ceases to exist here.

The approach of not treating girls without any specialty increases and uplifts the image of the personality of any man. I am not talking about the superiority feeling but don’t care attitude. Not only once but several times I too felt it.

The time man is submissive, the society does not accept that where it can be seen as one’s weakness (Only family may be an exception). This thing seen in reverse way is acceptable. The equality flag bearers will accept this fact too.

There are hidden and dedicated patterns in Man or Woman which are unique and can never be equaled but they are only complementary.

Ayan, Ami Pisomosair kothai purnotah agree. I would like to add that Madam Curie was dedicated to her family, husband as well as Science. No doubt Mr. Curie was the same. They are only 0.5 % on the earth and the good examples of equality.

How many “points out of 100” would you give to Budget 2005?

Dear Friends,
The Budget 2005 has been presented.
Politicians and journalist have many things to say. These all are their view.
But what we need is “Public itself should speak and give comments from her side”. Afterall finally it is public who is going to be worst affected from the budget.

Does this budget justify with the agriculture and farmer of India?
Is this budget capable to check the increasing price?
Does the problem of unemployment and poverty is addressed in this budget?

So let us sit again and discuss on it in the 8th sitting of Manthan.

Subject: “Budget 2005 hamari najar me.”
Date: 13th march, 2005.
Time: 11 A.M.
Venue: India Gate (Left side of the way from India gate to Rashtrapati Bhawan Just out side the Inner circle.

Activities:
We will discuss on the budget and give marks from our side. (If we give 100 marks to our dream budget. Then how much marks would we like to give to budget 2005?)

Hope to see you there on the spot at 11 o’clock. A.M.

Please come with all your bullets and guns.

Thanks!

(On Behalf of Manthan)

Original Post

When someone hates you

Human’s short life, and long journey.
Rich in resources, soul at poverty!

Your desires, despairs, fortune and fate.
Why you worry, when someone hates?

They are the best creatures of Pottery.
Transparent mirrors, without glittery.

If love expects equally love back,
It’s not the necessity for the hate.

Haters help you to improve the shape.
Love them equally, before it’s too late.

Blogging – Hinglish Vs. Hindi

One thing I saw weeks ago that the group of language specific bloggers exists , the Hindi bloggers. The thing which attracted me there is the same cordial approach of the north Indian families and respect. The people are really helpful and sharing the ideas and thoughts like childhood friends. Which I am missing in my English blogger’s community where the names are never added ‘ji’ at last not comes the question of adding ‘bhai’ or ‘bahan’ at the end of the name. One apparent reason is the English does not know the language of respect nor it has much thing for it. Second reason is even the Indian culture lover when wear the veil of English talk in uncomfortable manner. I don’t intend to hurt any English blogger but simple would like to suggest that go and see most of the bloggers who are residing far from the mainland but still have attached with invisible strings and the strong Indian sense in their Hindi blogging. It’s pity that the Indians living in the mainland miss this goodness. The persons there are well established technical and literary professionals and behave in a quiet friendly approach which seems that their words coming from some north Indian streets and carelessly straight from the heart.

Learn this thing my English bloggers and make such a community here too. Even if you cannot write in Indian languages on net at least support the Indian culture and etiquette here too, at least I love that.

WANTED – Gmail invitation

I see many of the email-ids with gmail extension. Everyone is praising it. Some tell its spam free, it’s easy and others tell it’s rich in space. Some are telling there are n-invitations remaining. Me poor fellow’s every attempt failed to create an account of my own. Any way these Google guys have made it some business strategy.Poor Microsoft have given hotmail space of only 10 MB ! So now a days managing hotmail and yahoo is becoming difficult for me. If someone has a single invitation remaining in gmail please let me know.

ई-मेल के लिए जीमेल का एक अकाउंट मुझे भी दिलवाकर लिफ्ट करवा दें ।

मधुमक्खी

मधुमक्खी का एक छत्ता था ,
मधुघट वहाँ पर एक रक्खा था ।

पता नहीं कैसे आग लगी वहाँ,
खोने लगा फिर सबका जहां ।

सफेद मोम का दिखने लगा डेरा,
मगर छोङ न सके फिर वो बसेरा ।

मक्खी नहीं, सब डंक वाले मधुमक्खी,
फिर रसों से मधुघट भरते जाऐँगे ।

कोई स्वार्थ नहीं, मधु घानी चलाऐंगे ,
सब मिलकर गुँजनेवाला धुन गाऐंगे ।

अनुगूँज 7 : बचपन का मेरा सीकिंया मीत

इंद्रजी का आमंत्रण के प्रत्युतर में विलंब का प्रश्न ही कहाँ उठता है। शीर्षक तो ऐसा दे रखा है कि कलम ( की-बोर्ड – मुहावरे में बदलाव की आवश्यकता है) तोङकर लिखने को मन करता है । कलम की बात से याद आया, अभी जिस तरह से गोली-लेखनी ( बाल-पेन ) का चलन है , वैसा आपके या मेरे बचपन में नहीं हुआ करता था । अभी तो लिखो-फेको का जमाना है , या फिर जेल-पेन नहीं मिला तो छोटकु नाराज । भविष्य के बच्चे शाय़द इस तरह जिद्दी नहीं होंगे , सीधे की-बोर्ड पर हाथ साफ करेगें । सैकङों फोंट की सहायता से उसका सुलेख देखने लायक होगा । चाहे कुछ भी हो , आज बचपन का मेरा बेजान सीकिंया मीत पेंसिल के बारे में कहना चाहूँगा । बीती बिसारना नहीं चाहता हूँ, जिसके कारण मैं आज यहाँ हूँ । Akshargram Anugunj

बात उन दिनों की है जब मैं एल.के.जी. या यु.के.जी. में पङता था, उस समय बाल-पेन का तो कोई प्रश्न ही नहीं उठता था । पेन भी नही मिलता था मुझे ,सो दूसरों का देखकर ललचा जाता था । ऐसी बात नहीं की गरीबी थी , हम तीनों भाई – बहन में मैं ज्यादा भुल्लकर था । आज कलम दिया कि दो दिन में गायब । सो पेन बंद और रुल-पेंसिल (एच.बी.) चालु हो गया । जब नया पुरा लंबा पेंसिल भी खो दिया तब पेंसिल काट कर दिया जाने लगा । मैं तो महान था ही , हमारे क्लास के सहपाठियों में भी विद्यार्थियों के सारे गुण अलग – अलग परिमाणों में रहे होंगे । मेरे बको ध्यानम् का फायदा दुसरे किसी कि काक चेष्टा को मिलता होगा । नियमतः एक दिन आधा कटा हुआ पेंसिल भी गायब हो गया । माँ के धैर्य का बाँध टुट गया । माँ थोङा गुस्साकर एक अनोखा उपाय ढुँढ निकाली । मुझे काला धागे का बङा रील लाने को कही । कई धागे को मिलाकर पतला डोरा बनायी। मैं आज्ञाकारी बालक की तरह सामने खङा था । माँ मुझे कमीज उपर करने को कही और उसी धागे से कमर का नाप ली । आधा कटा हुआ पेंसिल लाकर पेंसिल के दूसरे छोर पर खाँच बनायी । अब धागे को कमर में बाँध दी । बाँधने के बाद लंबा सा धागा झुल रहा था । माँ धागे को पेंसिल के खाचें में बाँध दी और पेंसिल डाल दी पाकेट में । जा बेटा , तेरा पेंसिल अब नहीं खोएगा । स्कुल जाने लगा वैसे ही । क्लास में लिखते समय पेंसिल को बाहर कर लिखता उसी तरह से धागा से बँधा हुआ । कुछ दिन ऐसे ही चला , हाँ खेलते समय झट से पेंसिल बाहर आ जाता और फट से मैं भी उसे भीतर कर लेता । मैं ठहरा खोजी रचनात्मक दिमागी । फिर एक दिन मैंने पता कर ही लिया कि माँ की पेंसिल में गांठ लगाने की क्या विधि है । बस और क्या था , खेलने से पहले मैंने नख-दंत की सहायता से उसे खोल लिया, और दौङ पङा उन्मुक्त मैदान की और । खुल जा सिम-सिम तो सीख लिया था लेकिन बाँधने का गांठ मंत्र न सीखा। अक्कर – बक्कर का मंत्र पढा, मतलब किसी तरह से गाँठ लगाकर फिर पेंसिल को पाकेट में डाल लिया । अब अपना बाँधा हुआ गाँठ न तो खोल सकता था न ही पेंसिल के खाँच पर वह फिट ही बैठा , थोङा ढीला सा लग रहा था । डाँट पङेगी इसलिए माँ को कहा भी नहीं। मगर होनी को कौन रोक सकता है । एक दिन माँ जान ली की मेरा पेंसिल फिर खो गया है। मैं तो निश्चित था कि फिर बँधा पेंसिल कमर की डोरी में और ज्यादा गाँठे पङेगी , मार भी पङ सकती है । मगर आशा के विपरीत, इस बार माँ चेतावनी देकर नयी पेंसिल हाथ में दे दी । भगवान को तो पता नहीं धन्यवाद दिया की नहीं ,मगर माँ के पास पेंसिल न खोने की कसम खायी ।उसके बाद से बहुत हद तक सुधर गया था मैं ।

मगर आपलोग तो जानते ही हैं कि कसम तोङने के लिए भी होते हैं । भाई साहब , अभी तक पुरी तरह नहीं सुधरा हूँ । कभी कीमती कलम खोने पर याद आ जाती है कमर की काली डोरी । अगर मोबाइल फोन और कंपनी आई.डी. कार्ड की तरह पैन लटकाने का प्रचलन हो तो पक्का पैन लटकाकर चलुँगा ।

मेरा पार्कर पेन कमीज के पाकेट से झांककर यह सब स्क्रीन पर लिखता देखकर खुश हो रहा होगा ।

मगर कान में एक बात धीरे से कहूँ इंद्रजी , बचपन का अधकटा पेंसिल सबसे कीमती था ।

अनुगूँज ६: चमत्कार या संयोग ?

हमारे घर का वातावरण धार्मिक किस्म का है । टीन एज में नास्तिक बनने का मेरा जुझारु प्रयास टाँय-टाँय फिस्स हो गया था । जिनको आप अधिक चाहते है, उनसे ही झगङा भी ज्यादा होता है, वरना सङक के अजनबी से कौन झगङता है । माँ की चेतावनी सच हो गयी थी । काफी ठोकरें खाकर कुछ अज्ञात, अदृश्य सर्वशक्तिमान पर भरोसा हो गया । खैर मैं वो प्रसंग कहने जा रहा हूँ,जिसका मिलता जुलता शीर्षक अनुगूँज ने पहले ही दे रखा है ।

माँ अब बहुत कम ही उपवास रख पाती है । सरकारी स्कुलों की बढती जिम्मेदारियाँ और स्वास्थ्य की विवशताओं के कारण प्रभु से क्षमा प्रार्थना कर लेती है । फिर हमेशा की तरह , उस दिन उसने अपने अभीष्ट देवी की पुजा की। सुबह अभीष्ट देवी की पुजा कर वह तैयार होकर स्कुल जाने लगी । पुजा के बाद पहले प्रसाद गौ माता को देने की विधि है । समयाभाव के कारण पवित्र प्रसाद वह साथ ही लेकर स्कुल जाने लगी । चुँकि रास्ते में बहुत सारी गाऐं मिल जाती है , उन्हें प्रसाद खिलाकर फिर स्कुल में खुद प्रसाद ग्रहण करना चाहती थी । सो प्रसाद का डब्बा माँ अपने बैग में ले ली । उस दिन सुबह बारिश भी हुई थी इसलिए घर के सामने, सङक के किनारे थोङा पानी जमा हो गया था । एक गाय वहीं पर पानी पी रही थी । माँ उसके पास खङी हो गयी और उसके सिर उठाने का इंतजार करने लगी । मगर पानी पीकर वह फिर घास खाने लगी , इंतजार के बाद एक बार भी सिर नहीं उठाया । माँ दुखित हो गयी , क्योंकि घर से निकलते ही प्रथम अनुरोध अस्वीकार सा हो गया । निराश होकर वह आगे बढ चली, यह सोचकर कि किसी दुसरे गाय को खिला देगी । 10 -15 कदम बढी ही थी कि एक छोटा बछङा सामने आकर खङा हो गया । फिर अपने माथे से माँ के साथ खेलने लगा । पहले तो माँ ने उस बछङे को पुचकार कर अलग करना चाहा , मगर वो भी जिद्दी ही निकला । मेरे जैसे बछङे की माँ हो या उस बछङे की माँ , हरेक माँ को उपर वाले ने छठी ज्ञानेन्द्रिय दे रखी है । वह समझ गयी कि वह कुछ माँग रहा है , सो यह जानकर भी कि इतना छोटा बछङा नहीं खा सकता है , वह प्रसाद से एक दाना लेकर उसके मुँह में देने लगी । वो गाय जिसने पहले सिर नहीं उठाया था, उस बछङे की माँ थी । अब वो सब देख रही थी । बछङे को मेरी माँ के पास देखकर जल्दी- जल्दी गौ भी वहाँ पहूँच गयी । और सिर उठाकर वो भी शायद प्रसाद माँगने लगी । एक माँ की भाषा दुसरी माँ समझ गयी । प्रसाद खिलाते समय कुछ नीचे गिरे दाने को गौ ने देखा तक नहीं । बाकी प्रसाद गौ ने बङे प्रेम से खा लिया । गिरे हुए चने को माँ चुनकर फिर एक कागज में रख ली, धोकर खाने के लिए । शायद बछङे का अपना उद्देश्य प्राप्त हो गया था , सो वह दूर जाकर उछल रहा था । आखिर कभी कोई मुक जन्तु भी मनुष्य के मन की भाषा समझ सकता है क्या । कोई इसे संयोग कहे या आस्था या फिर दैवीय चमत्कार लेकिन जो कहा, वह सच है ।

मैं पास अभी सिर्फ शब्द हैं ।

जब मै अकेला हो जाता हूँ,
तुम साथी बनकर आते हो ।

जब अंधेरा छाने लगता है,
तुम दीपक एक जलाते हो ।

जब मन प्रश्न एक पुछता है,
प्रत्युत्तर तत्क्षण बताते हो ।

जब आत्मा कुछ माँगती है,
तुम गठरी खोलकर देते हो ।

जब उद्देश्यहीन मैं भटकता हूँ,
तुम दूर खङे होकर बुलाते हो ।

जब भ्रम कोई मन में होता है,
तुम सत्य का दर्शन कराते हो ।